Wipro Share Price Target 2025,2026,2028,2030,2035

 Wipro Share Price Target

हेलो दोस्तों स्वागत करता हूं आपको एक नई लेख के साथ आज हम आपको Wipro Share Price Target के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास करूंगा।

यदि आप भारतीय शेयर बाजार में निवेश करते हैं या निवेश करना चाहते हैं भविष्य में तो एक अच्छी जानकारी का आवश्यकता आपको जरुर पड़ेगी।

जिसके जरिए आप एक लंबे समय के लिए अपना इन्वेस्टमेंट को होल्ड कर सकते हैं तथा एक अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं तो आज इस लेख में हम आपको इस कंपनी का फंडामेंटल एवं टेक्निकल एनालिसिस करके आपको विस्तार में जानकारी देने का प्रयास करूंगा।

देखा जाए तो कंपनी ने पिछले 5 वर्षों से लगातार प्रॉफिट करते हुए नजर आ रहा है जिसके कारण भारत समेत विदेशी इन्वेस्टर भी इस कंपनी में बड़ी मात्रा में निवेश कर रहे हैं।

Wipro Company Full details Hindi

Wipro कंपनी का स्थापना 29 दिसंबर 1945 में मोहम्मद प्रेम जी के द्वारा किया गया था इसका मुख्यालय भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित है।

वर्तमान समय में इसके अध्यक्ष अजीम प्रेम जी हैं जो 21 वर्ष के आयु में ही अपना इंजीनियरिंग पूरा करके इस कंपनी को संभाल रहे हैं अपने पिता की मृत्यु के बाद।

देखा जाए तो कंपनी मुख्य रूप से IT Sector से जुड़ा कार्य करता है जिसके कारण इस कंपनी का विस्तार भारत समेत पूरी दुनिया में है।

विप्रो का शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 200% से भी ज्यादा कार्यक्रम दिया है वहीं देखा जाए तो पिछले 10 वर्षों में 1000% से भी ज्यादा रिटर्न दे कर इन्वेस्टर को अपनी तरफ आकर्षित करने में सक्षम नजर आ रहा है।

Wipro का स्थापना 29 दिसंबर 1945
संस्थापक मोहम्मद प्रेम जी
मुख्यालय कर्नाटक बांग्लेजू शहर
मार्केट कैप2,70,490 करोड़
Revenue22,694 Cr
Net Worth74,667
Profit3,037
P/E Ratio24.20
P/B Ratio3.63
REO14.82%

Wipro Fundamental Analysis

बात करें कंपनी की फंडामेंटल की तो जब भी आप किसी भी कंपनी में एक लंबे अवधि के लिए निवेश करें तो सबसे पहले आपका दायित्व होता है कि कंपनी का फंडामेंटल एकदम विस्तार से एनालिसिस करें ताकि भविष्य में नुकसान होने का संभावना कम हो।

तो चलिए फंडामेंटल करते हैं देखा जाए तो कंपनी का मार्केट कैप 2,70,490 करोड़ के आसपास है तथा इसका REO 14.82% के आसपास है इसी के साथ ही कंपनी का Debt TO Equity 0.22 दिखाई दे रहा है जो काफी अच्छा है।

देखा जाए तो कंपनी फंडामेंटली काफी ज्यादा स्ट्रांग नजर आ रहा है इसके साथ ही अगर बात करें इसकी शेयर होल्डरों की तो 31% से भी ज्यादा शेयर होल्डिंग मौजूद है जो यह दर्शा रहे हैं कि यह कंपनी भविष्य में और भी ज्यादा रिटर्न देने की क्षमता रखता है।

विप्रो कंपनी ने पिछले तिमाही वर्ष में 3000 करोड़ से भी ज्यादा का प्रॉफिट कर चुका है तथा इसके साथ इसका टोटल रिवेन्यू 30 हजार करोड़ के आसपास मौजूद है।

Wipro Fundamental Analysis

आप इस चित्र के माध्यम से कंपनी का फंडामेंटल और भी विस्तार में अपने तरह से एनालिसिस कर सकते हैं और सोच समझ सकते हैं कि कंपनी फंडामेंट्री कितना स्ट्रांग है।

Wipro Technical Analysis

बात करें कंपनी की टेक्निकल एनालिसिस की तो जब हम एक छोटे समय के लिए या सेविंग ट्रेडिंग करते हैं तो सबसे जरूरी होता है कि हम कंपनी का टेक्निकल एनालिसिस विस्तार में करें।

यदि आप विप्रो में स्विंग ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आप देख सकते हैं की मंथली वाइस यह कंपनी काफी अच्छा रिटर्न देते हुए नजर आया है।

आप जब भी सीलिंग ट्रेडिंग करें तो अपना स्टॉप लॉस तथा टारगेट को पहले से ही फिक्स कर ले अक्सर देखा गया है की सिम ट्रेडिंग मैक्सिमम 20 दिनों के लिए ही किया जाता है जिसमें आपका 10 से 15% का मुनाफा तथा 5 से 7% तक का नुकसान होता है।

अगर बात करें विप्रो कंपनी में टारगेट की तो इसका पहला टारगेट 560 रुपए तथा दूसरा टारगेट 580 रुपए हो सकता है स्विंग ट्रेडिंग के लिए।

Wipro Share for long terms

बात करें विप्रो में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की तो यह कंपनी लंबे समय में काफी अच्छा रिटर्न देते हुए नजर आया है लॉकडाउन के बाद जैसे-जैसे कंपनी ने अपने आप को रिकवर किया है।

वह काबिले तारीफ है 247 रुपए से आज 560 रुपए ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा है जो यह दर्शा रहा है जो यह कंपनी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए काफी ज्यादा परफेक्ट है।

भारत के बड़े-बड़े इन्वेस्टर ने तो इस कंपनी को 5 में से 4.7 का रेटिंग देते हुए कहा है कि यह कंपनी लंबे समय के लिए काफी ज्यादा उचित साबित हो सकता है।

जिसके कारण इस कंपनी में रिटेलर इन्वेस्टर की संख्या में 20% से भी ज्यादा का वृद्धि देखने को मिला है जिसके कारण कंपनी के शेयर में और भी ज्यादा छल हुआ था।

भारत एवं विदेश के जितने भी बड़े-बड़े इन्वेस्टर है उनका भी यही सुझाव होता है कि जब भी आप निवेश करें तो एक लंबे समय के लिए ही इन्वेस्टमेंट करें।

Wipro Share Price Target 2025

देखा जाए तो यह कंपनी भारत का सबसे बड़ा आईटी सेक्टर का कंपनी है जिसके कारण इसमें बहुत ही बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट होता है।

यदि आप भी इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आप 5 या 10 वर्षों के लिए आराम से निवेश कर सकते हैं जिसमें आपको अच्छा रिटर्न मिलने का उम्मीद हो सकता है।

एक्सपर्ट के अनुसार देखा जाए तो आने वाले वर्ष Wipro Share Price Target 2025 में इसका पहला टारगेट 650 रुपए तथा दूसरा टारगेट ₹700 के आसपास ट्रेड करता हुआ नजर आ सकता है।

पहला टारगेट 650
दूसरा टारगेट 700

Wipro Share Price Target 2026

वर्तमान समय में देखा जाए तो कंपनी का Debt To Equity 0.22 ही है जो याद दर्शाता है कि कंपनी पर वर्तमान समय में काफी कम कर्ज है इसके कार्य कंपनी लगातार ग्रोथ कर रहा है।

जिस कंपनी पर काम कर्ज होता है उसे कंपनी में बहुत ही अच्छा रिटर्न मिलने का उम्मीद होता है इसीलिए इन्वेस्टर का इंटरेस्ट विप्रो की तरफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।

एक्सपर्ट का तो यह भी मानना है आने वाले कुछ वर्षों में इस कंपनी का शेयर लगभग 1200 से ₹1500 तक ट्रेडकरता हुआ नजर आ सकता है।

अगर हम बात करें आने वाले वर्ष Wipro Share Price Target 2026 में तो इसका पहला टारगेट 750 रुपए तथा दूसरा टारगेट ₹900 के आसपास ट्रेड करता हुआ नजर आ सकता है।

पहला टारगेट750
दूसरा टारगेट900

Read also : NBCC Share Price Target हो सकता है अच्छा मुनाफा

Wipro Share Price Target 2028

विप्रो कंपनी टेक्नोलॉजी के साथ-साथ इंश्योरेंस सेक्टर में भी अपना बिजनेस को और भी अच्छा से मजबूती के साथ बिस्तर कर रहा है जिसके कारण इसके इन्वेस्टर को बहुत ही अच्छा रिटर्न मिल रहा है।

कंपनी शुरुआत में तो टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कार्य करता था लेकिन वर्तमान समय में फाइनेंस तथा इंश्योरेंस में भी कार्य करना शुरू कर दिया है।

जिसके कारण इसके शेयर में लगातार वृद्धि देखने को मिल रहा है एक्सपर्ट के अनुसार देखा जाए तो आने वाले वर्ष Wipro Share Price Target 2028 में इसका पहला टारगेट 1150 रुपए तथा दूसरा टारगेट 1300 रुपए तक ट्रेड करता हुआ नजर आ सकता है।

पहला टारगेट1150
दूसरा टारगेट1300

Wipro Share Price Target 2030

कंपनी के अच्छे ग्रोथ के कारण देखा जाए तो इसमें इन्वेस्टर की भी संख्या लगातार बढ़ते हुए नजर आ रहा है वर्तमान समय में इस कंपनी में सबसे ज्यादा प्रमोटर इन्वेस्टर लगभग 72.82% की आसपास मौजूद है।

उसके बाद देखा जाए तो रिटेलर इन्वेस्टर में 10% के साथ अपना हिस्सेदारी बनाए हुए हैं तथा फॉरेन मिनिस्टर भी इस कंपनी में 10% क्या बात निवेश कर चुके हैं।

इतना बेहतरीन इन्वेस्टमेंट को देखते हुए एक्सपर्ट का यह मानना है कि आने वाले वर्ष Wipro Share Price Target 2030 में इसका पहला टारगेट1500 रुपए तथा दूसरा टारगेट ₹2000 के आसपास ट्रेड करता हुआ नजर आ सकता है।

पहला टारगेट1500
दूसरा टारगेट2000

Read also : PNB Share Price Target हो सकता है अच्छा मुनाफा निवेश करने का सही समय

Wipro Share Price Target 2035

यदि आप इतनी लंबे समय के लिए इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपको बहुत ही अच्छा रिटर्न मिलने का उम्मीद है क्योंकि देखा गया है यह भारत के जितने भी बड़े-बड़े इन्वेस्टर है उनका यही सुझाव रहता है।

कि आप जब भी निवेश करें एक लंबे अवधि के लिए ही निवेश करें जैसे कि भारत के सबसे बड़े इन्वेस्टरराकेश झुनझुनवाला जीता था विजय खेड़िया का भी यही मानना है कि आप 5 से 10 वर्षों के लिए ही निवेश करें जिसमें आपको एक बेहतरीन रिटर्न मिल सके।

इन सबको देखते हुए एक्सपर्ट का यह मानना है कि आने वाले वर्ष Wipro Share Price Target 2035 में इसका पहला टारगेट ₹3000 देता है दूसरा टारगेट ₹3500 के आसपास ट्रेड करता हुआ नजर आ सकता है।

पहला टारगेट3000
दूसरा टारगेट 3500

Wipro Share Price Target Next 10 Year

वर्षपहला टारगेटदूसरा टारगेट
2025650700
2026750900
202811501300
203015002000
203530003500

Conclusion

आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हमने आपको Wipro Share Price Target 2025,2026,2028,2030,2035 से जुड़ा सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया हूं

यदि आप इस कंपनी में निवेश किए हैं या भविष्य में निवेश करना चाहते हैं तो यह महत्वपूर्ण आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है

आप जब भी निवेश करें तो कंपनी का फंडामेंटल तथा टेक्निकल एनालिसिस और बिजनेस मॉडल को अच्छे से एनालिसिस करें ताकि आपको भविष्य में नुकसान होने का संभावना न हो

निवेश करने से पहले आप अपने फाइनल से एडवाइजर से एक बार जरूर सलाह ले ताकि भविष्य में जब भी आपको बड़ा नुकसान हो तो आप उसे का रिकवरी कर सके

कृपया ध्यान दीजिए

हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Wipro Share में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें। शेयर बाजार Risk से भरा हुआ है जिसमें आपका पूरा कैपिटल जीरो हो सकता है आप निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय सलाहकार से एक बार जरूर सलाह ले

Wipro Share Price Target 2025

इसका पहला टारगेट 650 रुपए तथा दूसरा टारगेट ₹700 के आसपास ट्रेड करता हुआ नजर आ सकता है।

Wipro Share Price Target 2026

इसका पहला टारगेट 750 रुपए तथा दूसरा टारगेट ₹900 के आसपास ट्रेड करता हुआ नजर आ सकता है।

Wipro Share For Long Term

बात करें लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की पूजा कंपनी लंबे समय में काफी अच्छा मुनाफा देते हुए नजर आ रहा है आप जब भी निवेश करें तो इसमें एक लंबे अवधि के लिए ही निवेश करें

Leave a Comment

NBCC Share Price Target HUDC Share Price Targe (संपूर्ण जानकारी) Best Stock For Long Term Investment GTL Infra Share Price Target (संपूर्ण जानकारी) Sonata Software Share Price Target (संपूर्ण जानकारी)