Trading Kya Hai Hindi 2024

Trading Kya Hai Hindi

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Trading Kya Hai Hindi क्या होता है कैसे करें इन सब के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

आप देख सकते हैं कि वर्तमान समय में इंट्राडे ट्रेडिंग ऑप्शन ट्रेडिंग का डिमांड काफी तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है जिसके कारण बच्चे बच्चे इसमें इंट्राडे ट्रेडिंग करके एक अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

यदि आप भी शेयर बाजार से एक अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं या इंट्राडे करके रोज का 500 या 1000 रुपए कमाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको इंट्राडे ट्रेडिंग क्या होता है स्विंग ट्रेडिंग क्या होता है पोजीशनल ट्रेडिंग क्या होता है तथा स्काल्पिंग ट्रेडिंग क्या होता है इन सब के बारे में हम चर्चा करने वाले हैं।

Trading Kya Hai Hindi

Trading Kya Hai OR Kaise Kre

1 Intraday Trading

इंट्राडे ट्रेडिंग वह होता है जिसमें हम 9 :15 पर अपना पोजीशन बनाते हैं और 3:15 तक हमें उसमें से इजिप्ट होना होता है।

इसमें हम किसी भी बेहतरीन कंपनी के शेयर को बाय करते हैं और कुछ घंटे या कुछ मिनट के लिए Hold करते हैं जिसमें अगर हमें एक अच्छा प्रॉफिट हो तो हम उसमें से निकल जाते हैं अन्यथा हम थोड़ा समय और इंतजार करते हैं जब हमें एक अच्छा प्रॉफिट होता है तभी जाकर हम निकलते हैं।

इंट्राडे करने के लिए आपको एक अच्छा जानकारी की जरूरत होगा नहीं तो आप अपना पैसा पूरा की पूरा डूबा सकते हैं इसीलिए आप जब भी इंट्राडे करें तो किसी बड़े इन्वेस्टर की सलाह पर ही करें।

नहीं तो 6 महीना आप अच्छा से अध्ययन करें तब जाकर इंट्राडे की शुरुआत करें कम कैपिटल के साथ ताकि आपको नुकसान होने का संभावना न हो।

2 Option Trading

वर्तमान समय में देखा जाए तो सबसे ज्यादा डिमांड ऑप्शन ट्रेडिंग की ही भारत में है लॉकडाउन के बाद इस का डिमांड काफी तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है जिसके कारण SEBI भी नहीं भी बहुत भारी रिटेलर इन्वेस्टर पहुंचेता में दे चुका है कि इसमें बहुत ही नुकसान हो रहा है।

लेकिन आप इसमें अगर करना चाहते हैं तो आपको सबसे जरूरी या होता है कि आप एक अच्छी जानकारी प्राप्त करें ताकि आपको नुकसान होने का संभावना न हो।

ऑप्शन ट्रेडिंग में हमें मिनिमम 5% से 10% का ही रिटर्न लेना होता है प्रतिदिन अगर आप बिगनर है और भारती बाजार में इन्वेस्टिंग तथा ट्रेडिंग स्टार्ट कर रहे हैं तो मेरी यह सलाह है की सबसे पहले आप कुछ दिन लर्निंग पर ध्यान दीजिए।

ऑप्शन ट्रेडिंग निफ्टी और बैंक निफ्टी और फाइनेंस निफ्टी में किया जाता है इसमें बहुत ही तेजी से नुकसान तथा बहुत ही तेजी से प्रॉफिट होता है या इंट्राडे से ज्यादा रिस्की माना जाता है।

इसमें ट्रेडिंग करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों को जरूर ध्यान रखना चाहिए सबसे पहले आपको सपोर्ट रेजिस्टेंस आना चाहिए तथा केंद्रीय स्तर पैटर्न आना चाहिए चार्ट को अच्छे तरीका से पढ़ना आना चाहिए।

तब जाकर आप एक ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लायक बन सकते हैं अन्यथा आप बस पैसा ही दो बातें रह जाएंगे इसीलिए मेरा यह सलाह है कि जब भी आप ऑप्शन ट्रेडिंग की शुरुआत करें तो एक अच्छी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही करें।

3 Swing Trading

मार्केट में सबसे सुरक्षित स्विंगट्रेडिंग को ही माना जाता है इसमें क्या होता है आप अगले एक महीना या 2 महीना के लिए किसी कंपनी में इन्वेस्टमेंट करते हैं और आपका टारगेट 5% की 20% के बीच में होता है।

और आपका नुकसान भी 5% से लेकर 10% के बीच में होता है इसीलिए अगर आप मार्केट में नए-नए हैं तो आपको सबसे पहले यही करना चाहिए क्योंकि इसमें नुकसान होने की प्रोबिलिटी बहुत कम होता है।

स्विंग ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी कंपनी में शेयर का चुनाव करना जरूर आना चाहिए जब भी आप स्टॉक का चुनाव करें तो सबसे पहले यह देखें की कंपनी क्या कार्य करता है कंपनी फंडामेंटली कैसा है तथा कंपनी टेक्निकल कैसा काम कर रहा है।

यह सब देखने के बाद हम यहां देखने के प्रयास करेंगे की कंपनी में कितना प्रॉफिट किया है तथा कितना नुकसान किया है तथा कंपनी पर वर्तमान में पर कितना कर्ज है।

इसके बाद हम उसे कंपनी में यह देखने की प्रयास करेंगे की कंपनी फंडामेंटली तथा कंपनी का बिजनेस मॉडल कैसा है अगर कंपनी नुकसान में है तब भी अगर उसका फंडामेंटल एवं बिजनेस मॉडल स्ट्रांग है तो आने वाले कुछ महीनो में प्रॉफिट ही करेगा।

जब भी आप स्टॉक की चुनाव करें तो इन सब चीजों को अच्छे से देखें ताकि आपको नुकसान होने की प्रोबेबिलिटी बहुत कम हो जाए और आपकी अच्छा प्रॉफिटेबल बन सके।

4 Positional Trading

दोस्त हम बात करें पोजीशनल की तो इसमें क्या होता है कि हम किसी भी कंपनी या निफ़्टी एवं बैंक निफ्टी में एक पोजीशन बनाते हैं और और उसको 5 घंटा के लिए छोड़ देते हैं।

इसमें हमारा बड़ा प्रॉफिट तथा बड़ा नुकसान होता है अगर आप बिगनर हो तो पोजीशनल कभी ना करें क्योंकि इसमें बहुत ही ज्यादा नुकसान होने की प्रोबेबिलिटी होती है।

ऑप्शन टाइम डीके के कारण इसमें हमें बहुत ही ज्यादा नुकसान हो जाता है अगर आप ऑप्शन सेलिंग करते हो तो यह आपके लिए सही हो सकता है अन्यथा नहीं।

Read also : NBCC Share Price Target 2025,2026,2028,2030,2035

Conclusion

आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हमने आपको Trading Kya Hai Hindi से संबंधित सभी जानकारी देने का प्रयास किया हूं

यदि आप भी भारतीय शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं या ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो यह महत्वपूर्ण आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है

आप जब भी निवेश करें अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से एक बार जरूर सलाह लेता कि भविष्य में आपको बड़ा नुकसान होने का संभावना न हो

कृपया ध्यान दीजिए

हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Trading Kya Hai Hindi में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें। शेयर बाजार Risk से भरा हुआ है जिसमें आपका पूरा कैपिटल जीरो हो सकता है आप निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय सलाहकार से एक बार जरूर सलाह ले

Leave a Comment

NBCC Share Price Target HUDC Share Price Targe (संपूर्ण जानकारी) Best Stock For Long Term Investment GTL Infra Share Price Target (संपूर्ण जानकारी) Sonata Software Share Price Target (संपूर्ण जानकारी)