PNB Share Price Target 2025,2026,2028,2030,2035,2040

PNB Share Price Target

आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं भारत के प्रथम एवं सबसे पुराना बैंक PNB Share Price Target की भविष्य में किस प्रकार का रिटर्न दे सकता है तथा यह लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए कैसा रहेगा।

यदि आप बैंकिंग सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं या भारत सरकार की किसी भी बैंकिंग सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

देखा जाए तो पंजाब नेशनल बैंक ने पिछले 1 वर्षों में 120% से भी ज्यादा का रिटर्न दे चुका है वहीं पिछले 5 वर्षों में 200% से भी ज्यादा कार्यक्रम दे चुका है।

तो चलिए इस कंपनी का फंडामेंटल एवं टेक्निकल एनालिसिस के माध्यम से या पता करने की कोशिश करते हैं कि भविष्य में किस प्रकार का रिटर्न दे सकता है तथा यह लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए कैसा साबित हो सकता है।

PNB Company Full details Hindi

PNB Company की स्थापना 1894 में लाहौर पाकिस्तान में लाला लाजपत राय और दयाल सिंह के द्वारा किया गया था वर्तमान समय में पंजाब नेशनल बैंक का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

इसकी संपूर्ण पूज्य अंग्रेजों की थी लेकिन भारत का यह प्रथम बैंक PNB पंजाब नेशनल बैंक को माना जाता है वर्तमान समय में इसका कार्य भार पूरा भारत सरकार ही संभालता है।

PNB 2002 में SEBI में रजिस्टर हुआ था जब यह पूर्ण रूप से सार्वजनिक हुआ था इन्वेस्टमेंट के लिए तो इसका प्राइस लगभग 8 से ₹10 ही था और वर्तमान समय में 120 रुपए के आसपास मौजूद है।

वर्तमान समय में देखा जाए तो 7000 से भी ज्यादा इसकी शाखाएं मौजूद है और 15000 से भी ज्यादा पूरे भारत में इसकी एटीएम मशीन उपलब्ध है।

PNB Company 1894 में लाहौर
संस्थापक लाला लाजपत राय
मुख्यालय नई दिल्ली
मार्केट कैप1,27,673 करोड़
P/E Ratio 10.88
P/B Ratio1.18
ROE10.85%
Industry P/E13.82
Debt To EquityNA
Face Value2

PNB Fundamental Analysis

जब भी हम किसी भी कंपनी में एक लंबे समय के लिए निवेश करते हैं तो सबसे महत्वपूर्ण होता है कि उसे कंपनी का हम फंडामेंटल एनालिसिस विस्तार से करें ताकि भविष्य में कंपनी किस प्रकार का रिटर्न दे सकता है।

फंडामेंटल में सबसे महत्वपूर्ण होता है कि कंपनी क्या कार्य करता है तथा कंपनी पिछले कुछ वर्षों से कितना रिटर्न दिया है उसके बारे में सब हमें विस्तार से एनालिसिस करना होता है।

अगर हम बात करें इसकी मार्केट कैप तो वर्तमान समय में इस कंपनी का मार्केट कैप 1,27,673 करोड़ इसके साथ ही देखा जाए तो कंपनी में शेयर होल्डरों की भी संख्या लगभग 45% दिखाई दे रहा है।

देखा जाए तो कंपनी ने पिछले तिमाही वर्ष में लगभग 3700 करोड़ से भी ज्यादा का प्रॉफिट किया था तथा इसके साथ इसका टोटल रिवेन्यू 33000 करोड़ के आसपास मौजूद है।

PNB Fundamental Analysis

आप इस चित्र के माध्यम से देख सकते हैं कि कंपनी कितने बेहतरीन तरीके से प्रदर्शन कर रहा है जिसके कारण इन्वेस्टर का यह मानना है कि यह कंपनी भविष्य में काफी अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखता है।

PNB Technical Analysis

जब भी आप किसी भी कंपनी में एक छोटे समय के लिए निवेश करें या स्विंग ट्रेडिंग करें तो सबसे महत्वपूर्ण बात होता है कि आपको सबसे पहले कंपनी का टेक्निकल एनालिसिस करना आना बहुत ही जरूरी होता है।

अगर हम इस कंपनी का टेक्निकल दिखे तो कंपनी टेक्निकल रूप से भी काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है इसके अगर आप इसमें सेविंग ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपका लक्ष्य केवल 15 से 20% थी मुनाफा का होना चाहिए

अगर हम इसकी टारगेट एवं स्टॉपलॉस की बात करें तो इसका पहला टारगेट 125 तथा दूसरा टारगेट 145 रुपए दिखाई दे रहा है।

जो मंथली टाइम फ्रेम पर काफी ज्यादा स्ट्रांग सपोर्ट दिखाई दे रहा है अगर इसकी स्टॉप लॉस की बात करें तो आप 5% से 7% में स्टॉप लॉस लगाकर काम कर सकते हैं।

PNB Share for long terms

यदि आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में काफी ज्यादा विश्वास करते हैं या लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो यह कंपनी आपके लिए काफी उचित साबित हो सकता है।

क्योंकि वर्तमान समय में देखा जाए तो कंपनी पर काफी कम कर्ज है जिसके कारण यह लगातार ग्रोथ कर रहा है और यह भारत सरकार के द्वारा संचालित करने वाली भी बैंक है।

देखा जाए तो कंपनी ने पिछले 8 वर्षों में 1200% से भी ज्यादा का रिटर्न दे चुका है तथा बड़े-बड़े एक्सपर्ट भी इसको काफी अच्छा रेटिंग दे रहे हैं लॉन्ग टर्म में इसको 5 में से 4.5 रेटिंग मिला है जो काफी अच्छा है।

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में हमें काफी ज्यादा फायदा देखने को मिलता है जैसे रोज हमें एनालाइज नहीं करना होता है बस एक बार कंपनी का फंडामेंटल तथा कंपनी का बिजनेस मॉडल देखकर 5 या 10 वर्षों के लिए हमें उसे कंपनी में निवेश कर देना होता है।

भारत के बड़े-बड़े एक्सपोर्ट का यह मानना है कि आप जब भी निवेश करें तो एक लंबे अवधि के लिए ही निवेश करें जिसमें आपको प्रॉफिट होने का ज्यादा उम्मीद होता है।

PNB Share Price Target Next 10 Year

वर्ष पहला टारगेट दूसरा टारगेट
2025120135
2026145155
2028200250
2030300400
20356001000
204015001800
205022002500

PNB Share Price Target 2025

कंपनी के अच्छे ग्रोथ एवं अच्छे फंडामेंटल को देखते हुए भारत के बड़े-बड़े एक्सपर्ट का यह मानना है कि यह कंपनी भविष्य में काफी ज्यादा रिटर्न देने का क्षमता रखता है।

पंजाब नेशनल बैंक भारत के 25 से भी ज्यादा राज्यों में अपना विस्तार कर चुका है वर्तमान समय में देखा जाए तो 12000 से भी ज्यादा इसका शाखाएं मौजूद है जो यह दर्शाता है कि यह कंपनी भविष्य में काफी ज्यादा रिटर्न देने की क्षमता रखता है।

एक्सपोर्ट के अनुसार अगर हम बात करें आने वाले वर्ष PNB Share Price Target 2025 की तो इसका पहला टारगेट ₹120 तथा दूसरा टारगेट 135 रुपए के आसपास ट्रेड करता हुआ नजर आ सकता है।

पहला टारगेट 120
दूसरा टारगेट135

PNB Share Price Target 2026

यह भारत का पहला सबसे बड़ा सरकारी बैंक है जिसके कारण भारत सरकार भी इस कंपनी की ग्रोथ के लिए काफी अच्छा अच्छा काम कर रहा है जिसके कारण इसमें इन्वेस्टर की संख्या लगातार बढ़ता नजर आ रहा है।

वर्तमान समय में देखा जाए तो प्रमोटर इन्वेस्टर की संख्या लगभग 73.15% के आसपास मौजूद है तथा रिटेलर इन्वेस्टर की भागीदारी 10.58% है।

देखा जाए तो फौरन इन्वेस्टर भी इस कंपनी में लगभग 6% के आसपास निवेश किए हैं तथा म्युचुअल फंड इन्वेस्टर भी 5% तक निवेश किए हैं।

जिसे देखकर यह मालूम चलता है कि यह कंपनी फंडामेंटली तथा टेक्निकल ही काफी ज्यादा स्ट्रांग है जिसके कारण भारत समेत विदेशी इन्वेस्टर भी इसमें निवेश करने में रुचि दिखा रहे हैं।

एक्सपर्ट के अनुसार देखा जाए तो आने वाले वर्ष PNB Share Price Target 2026 में इसका पहला टारगेट 145 रुपए तथा दूसरा टारगेट 155 रुपए के आसपास ट्रेड करता हुआ नजर आ सकता है।

पहला टारगेट145
दूसरा टारगेट155

Conclusion

आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हमने आपको PNB Share Price Target 2025,2026,2028,2030,2035,2040 से जुड़ा एक महत्वपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया हूं।

जिसको यदि आप अच्छे से पढ़कर एनालिसिस करते हैं तो आप लंबे समय में तथा छोटे समय में भी एक अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं।

आप जब भी निवेश करें किसी भी कंपनी में तो सबसे पहले उसे कंपनी का फंडामेंटल एवं टेक्निकल एनालिसिस विस्तार से एनालिसिस करें जिससे आपको नुकसान होने का संभावना बहुत ही काम हो जाएगा।

आप जब भी निवेश करें तो अपने रिस्क रिवॉर्ड के अनुसार ही निवेश करें और निवेश करने से पहले आप अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से एक बार जरूर साल लें।

कृपया ध्यान दीजिए
हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए PNB Share में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें। शेयर बाजार Risk से भरा हुआ है जिसमें आपका पूरा कैपिटल जीरो हो सकता है आप निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय सलाहकार से एक बार जरूर सलाह ले

PNB बैंक का स्थापना कब हुआ था

पंजाब नेशनल बैंक का स्थापना 1894 में लाहौर पाकिस्तान में हुआ था

PNB बैंक का संस्थापक कौन है

पंजाब नेशनल बैंक का संस्थापक लाला लाजपत राय की है

PNB बैंक का मार्केट कैप कितना है

1,27,673 करोड़ की आसपास मौजूद है

PNB बैंक भविष्य में कैसा रहेगा

अगर इसकी भविष्य की बात करें तो यह कंपनी भविष्य ने काफी अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखता है जिसके कारण इन्वेस्टर भी इसमें इन्वेस्ट करने के लिए सुझाव दे रहे हैं

Leave a Comment

NBCC Share Price Target HUDC Share Price Targe (संपूर्ण जानकारी) Best Stock For Long Term Investment GTL Infra Share Price Target (संपूर्ण जानकारी) Sonata Software Share Price Target (संपूर्ण जानकारी)