Best Intraday Trading Kya Hai 2024

Intraday Trading Kya Hai

नमस्कार दोस्तों स्वागत करता हूं आपकी अपनी वेबसाइट पर एक नई लेख के साथ आज हम इस आर्टिकल में Best Intraday Trading Kya Hai इसके बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

अगर आप भारतीय शेयर बाजार से पैसा कमाना चाहते हैं या इंट्राडे या ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है कि एक अच्छी जानकारी होना चाहिए

यदि आप इंट्राडे का शुरुआत कर रहे हैं या कर रहे हैं पिछले कुछ दिनों से तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उचित साबित हो सकता है।

क्योंकि इस आर्टिकल में हम बेस्ट स्ट्रेटजी फॉर इंट्राडे तथा कैसे बाय करें सेल करें स्टॉप लॉस क्या हो उसके बारे में हम डिटेल्स में चर्चा करेंगे।

देखा जाए तो पिछले कुछ वर्षों से इंट्राडे ट्रेडिंग भारत में बहुत ही तेजी से गो करता नजर आ रहा है इसका मुख्य कारण है कि डिजिटल रूप से सब सुविधा उपलब्ध हो जा रही है जिसके कारण रिटेलर इन्वेस्टर को ज्यादा दिक्कत नहीं करना पड़ रहा है।

Also read : Wipro Share Price Target 2025,2026,2028,2030,2035

Intraday Trading की शुरुआत कैसे करें

यदि आप बिगनर हो और शेयर बाजार में नए-नए इन्वेस्टमेंट था ट्रेडिंग की जर्नी शुरू कर रहे हैं तो सबसे जरूरी बात यह होता है कि आपको एक अच्छी ज्ञान की आवश्यकता होती है।

ज्ञान की बात करें तो सबसे पहले कैंडल्स चार्ट पेटर्न क्या होता है शेयर बाजार में बाइक कैसे करें सील कैसे करें इंडिकेटर क्या होती है प्राइस एक्शन क्या होता है इन सब चीजों की एक अच्छी ज्ञान होनी चाहिए।

यदि आप यह सब ज्ञान प्राप्त कर चुके हैं तो बहुत ही अच्छा हो सकता है यह आर्टिकल आपके लिए आप जब भी इंट्राडे ट्रेडिंग करें तो सबसे पहले एक हाई लिक्विडिटी वाला स्टॉक का चुनाव करें।

जिसमें खरीदारी एवं बिकवाली ज्यादा हो उसे कंपनी में आपको ज्यादा प्रॉफिट होने का उम्मीद होता है क्योंकि उसे कंपनी में Buyer और सेलर काफी बड़ी मात्रा में एक्टिव होते हैं।

जिसके कारण आपको बहुत ही जल्दी मुनाफा एवं नुकसान होने का संभावना होता है यदि आप अपना स्टॉप लॉस एवं टारगेट फिक्स करके काम करते हैं तो आपको नुकसान होने का संभावना कम होगा।

इंट्राडे ट्रेडिंग सुबह 9:15 तथा 3:30 तक होता है इसके बीच आपका पोजीशन को इजैक्ट कर देना होता है आप स्टार्टिंग में मिनिमम 5000 से ₹10000 से ही शुरू करें जिससे आपको अगर नुकसान हो रहा है तो ज्यादा प्रभाव न पड़े और एक अच्छा ज्ञान प्राप्त कर सके।

Intraday Trading Best Strategy

अगर आप इंट्राडे के ट्रेडिंग के बारे में सब कुछ जान गए हैं तो आपको सबसे अच्छा होता है कि स्ट्रेटजी पड़े और उसे पर कम करें लोगों के अलग-अलग स्ट्रेटजी होती है।

लेकिन इसलिए में हम आपको एकदम सिंपल और साधारण स्ट्रेटजी देने का प्रयास करूंगा जिससे आप आराम से एक अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

Read also : PNB Share Price Target हो सकता है अच्छा मुनाफा निवेश करने का सही समय

1 स्ट्रेटजी सपोर्ट एवं रेजिस्टेंस पर है

अक्सर देखा गया है की सबसे पावरफुल स्ट्रेटजी सपोर्ट और रेजिस्टेंस को ही माना जाता है क्यों किया केवल प्राइस एक्शन पर ही काम करता है जिससे नए लोग भी आसानी से इस स्टेज को समझ पाते हैं।

इस स्ट्रेटजी में क्या होता है कि जब हमारा प्राइस एक्शन एक सपोर्ट के पास सपोर्ट ले रहा हो तो हमें वहां पर खरीदारी करनी है तथा रेजिस्टेंस के पास जाओ रेजिस्टेंस ले रहा होता है तो वहां पर हमें भी बिकवाली करनी होती है।

सपोर्ट और रेजिस्टेंस को समझने के लिए हमें सबसे आसानी या होती है कि जहां पर मार्केट बार-बार उठ रहा है तथा जहां से मार्केट बार-बार गिर रहा है उसे ही हम सपोर्ट एवं रेजिस्टेंस कहते हैं।

2 ट्रेंड लाइन स्ट्रेटजी

यह स्ट्रेटजी की सबसे पॉपुलर एवं सबसे साधारण स्टेट जी माना जाता है क्योंकि हमें जी स्टॉक में खरीदारी करना होता है उसको साधारण करके एक ट्रेंड लाइन का विस्तार करते हैं जहां से मार्केट उठा हो या जहां से मार्केट गिरा हो

इसमें क्या होता है चार्ट पर हम जहां से मार्केट बार-बार गिरता है वहां से लेकर और नीचे तक करते हैं जहां से दो बार सपोर्ट लेता है वहां अगर तीसरा बार सपोर्ट लेता है तो यह कंफर्मेशन हो जाता है कि यहां से मार्केट ऊपर ही जाएगा

किसी की एकदम विपरीत जहां से मार्केट बार-बार गिरता है वहां पर एक ट्रेन लाइन हम ऊपर से नीचे खींचते हैं और दोबारा अगर उसे ट्रेन लाइन को टच करता है तो मार्केट फिर 80% होता है कि वहां से नीचे ही गिरेगी वहां पर हम बिकवाली करना शुरू कर देते हैं

Intraday Trading Kya Hai

3 कैंडल लिस्ट चार्ट पेटर्न

अगर आप केवल प्राइस एक्शन एवं कैंडल्स चार्ट पेटर्न पर कार्य कर रहे हैं तो आपको मिनिमम 5 से 8 महीने का एक्सपीरियंस होना चाहिए क्योंकि चार्ट पेटर्न 50 प्रकार का होता है जिसको आपको अध्ययन करने में थोड़ा समय लग सकता है

जिसके लिए आपको एक अच्छी बुक की जरूरत पड़ेगी अगर आप एक अच्छी बुक खरीद लेते हैं तो उसमें चार्ट पेटर्न एवं कैंडलेस्टिक सब आसानी से मिल जाएगा

Read also : NBCC Share Price Target हो सकता है अच्छा मुनाफा

निष्कर्ष

आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हमने आपको Intraday Trading Kya Hai से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया हूं

यदि आप इस स्ट्रेटजी को फॉलो करते हैं तो हंड्रेड परसेंट तो नहीं कर सकते लेकिन 10 से 20% आप रोज इंट्राडे से प्रॉफिट निकाल सकते हैं

आप जब भी निवेश करें तो अपने रिस्क रिवॉर्ड पर ही निवेश करें और निवेश करने से पहले आप अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर Intraday Trading Kya Hai

इंट्राडे में पैसा कमाना बहुत ही मुश्किल होता है इसलिए देखा गया है कि100 में से 90 ट्रेड नुकसान ही करते हैं यदि आप उसे 10% में आना चाहते हैं तो आपको बहुत ही कड़ी मेहनत करना पड़ेगा

इसके लिए आपको सपोर्ट रेजिस्टेंस प्राइस एक्शन तथा मार्केट की व्यवहार को अच्छे से समझाना होता है ताकि आप भविष्य में कभी भी चार्ट बन रहा है तो उसको तुरंत पढ़कर समझ सके की मार्केट ऊपर जाएगा कि नीचे

कृपया ध्यान दीजिए

हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें। शेयर बाजार Risk से भरा हुआ है जिसमें आपका पूरा कैपिटल जीरो हो सकता है आप निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय सलाहकार से एक बार जरूर सलाह ले

Leave a Comment

NBCC Share Price Target HUDC Share Price Targe (संपूर्ण जानकारी) Best Stock For Long Term Investment GTL Infra Share Price Target (संपूर्ण जानकारी) Sonata Software Share Price Target (संपूर्ण जानकारी)